रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द लाएगा 200 रुपए का नोट, प्रिंटिंग शुरू

898

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद आए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के बाद अब सरकार 200 रुपए का नया नोट ला रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कुछ हफ्तों पहले ही इसकी छपाई के ऑर्डर दिए हैं। इन नोटों की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। यह कदम ट्रांजैक्शंस को आसान बनाने के लिए उठाया गया है।  

एसबीआई की ग्रुप चीफ सौम्या कांती घोष ने बताया कि ‘200 रुपए के नोटों के मार्केट में आ जाने से लेन-देन में आसानी होगी।’गौरतलब है कि पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी। सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोटों की मान्यता को खत्म कर 500 और 2 हजार के नए नोटों को प्रचलन में लाया गया था। ​हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।