सेंसेक्स 180 अंक गिरकर 30958 पर बंद, बैंकिग शेयर्स में मुनाफावसूली

773

नई दिल्ली । मंगलवार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 180 अंक की कमजोरी के साथ 30958 के स्तर पर और निफ्टी 64 अंक की कमजोरी के साथ 9510 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 1.39 फीसद और स्मॉलकैप 1.49 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है। बैंकिग शेयर्स में मुनाफावसूली हुई। 

बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.35 फीसद), ऑटो (0.53 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.04 फीसद), एफएमसीजी (0.18 फीसद), आईटी (1.11 फीसद), मेटल (0.15 फीसद), फार्मा (0.09 फीसद) और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है।

बैंक ऑफ बड़ौदा टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 16 हरे निशान में, 34 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, गेल, भारती एयरटेल, ओएनजीसी और हीरोमोटो कॉर्प के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, जील, अल्ट्रा सीमेंट और बीपीसीएल के शेयर्स में हुई है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.30 फीसद की तेजी के साथ 20213 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 3128 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की तेजी के साथ 25893 के स्तर और कोरिया 0.16 फीसद की तेजी के साथ 2392 के स्तर पर कारोबार करते दिख रहे है।

वहीं, अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 21409 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 2439 के स्तर पर और नैस्डैक 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 6247 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

यस बैंक टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 24 हरे निशान में और 27 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ऑरोफार्मा, सिप्ला, एशियनपेंट, यस बैंक और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। वहीं गिरावट इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआईएन, इंफ्राटेल और बीपीसीएल के शेयर्स में है।