रेलवे बढ़ाएगा यात्री किराया, पीएमओ से हरी झंडी

    650

    नई दिल्ली। अब रेल से सफर करना महंगा होने वाला है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यात्री किराया बढ़ाने के लिए रेलवे को हरी झंडी दे दी है। काफी समय से यात्री किराया बढ़ाया नहीं गया है। रेल यात्री किराए में वृद्धि इस साल के अंत तक की जा सकती है। रेल मंत्रालय सितंबर 2017 तक यात्री किराए में धीरे धीेरे वृद्धि के लिए सहमत है। 

    पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अप्रैल में हुई समीक्षा बैठक में रेल किराए में समय समय पर धीरे धीेरे बढ़ोत्तरी करने को लेकर सहमति बनी थी। इस बैठक में रेलवे को एक व्यवसायिक उपक्रम की तरह कार्य करने पर सहमति बनी थी, जिसमें रेलवे को प्रभावी और सुरक्षित यात्रा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया था।