31 हजार के पास पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी ने लगाया 55 अंकों का गोता

651

मुंबई। शेयर मार्केट में हफ्ते के आखिरी और महीने के तीसरे कारोबारी सत्र में निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली के चलते सेंसेक्स अपने उच्चतम स्तर से काफी नीचे चला गया और 31 हजार के स्तर पर बंद हुआ। ये ही हाल निफ्टी का देखने को मिला जो 55 अंकों का गोता लगाकर के 9575 के स्तर पर बंद हुआ।  जहां निफ्टी पर 39 अंक गिरकर बंद हुए, वहीं 12 स्टॉक्स में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 153 अंकों की गिरावट के साथ 31138 पर बंद हुआ। 

इस वजह से रही गिरावट
शेयर मार्केट में गिरावट की जो वजह रही उसमें ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में भारी बिकवाली और यूरोपियन मार्केट की कमजोर शुरुआत का भी असर मार्केट पर देखने को मिला। 

रुपये में दिखी मजबूत शुरुआत
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई, लेकिन शाम को बंद होते वक्त यह कमजोरी के साथ बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 64.56 के स्तर पर खुला था, जो शाम को 8 पैसे गिरकर 64.51 पर बंद हुआ।इससे पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोर शुरुआत देखी गई और ये 13 पैसे गिरकर 64.63 के स्तर पर खुला था। बंद होते वक्त ये 3 पैसे की मजबूती के साथ 64.55 पर बंद हुआ था। 

मिडकैप शेयरों में यह टूटे
मिडकैप शेयरों में भारत फोर्ज, एक्साइड, हैवेल्स इंडिया और गोदरेज इंडस्ट्रीज 2.1-1.25 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में फ्लेक्सिटफ इंटरनेशनल, फोर्टिस हेल्थ, कर्नाटक बैंक, उज्जास एनर्जी और फेडर्स लॉयड 6.4-2.4 फीसदी तक लुढ़के हैं।

मिडकैप शेयरों में यह चढ़े
हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, ओबीसी और बायोकॉन 2.6-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में हिमतसिंगका सीड, सिग्निटी टेक, शिल्पी केबल, भूषण स्टील और हिंदुस्तान मीडिया 11.7-4.5 फीसदी तक उछले हैं।