मानवता शर्मसार ! देख कर भी प्रशासन का दिल नहीं पसीजा

986

कोटा । शहर में प्रशासन ने मंगलवार को हाई कोर्ट के आदेश पर एरोड्रम सर्किल और साजी देहड़ा के पास के अतिक्रमण हटाए। इस दौरान खाने बना रही खाना बदोश परिवारों और महिलाओं तक को दौड़ाया। यह देखकर मानवता शर्मसार हो गई ! मगर उनके दिल नहीं पसीजे।  फोटो में देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से उन्हें हटाया गया है।

प्रशासन को शहर के बड़े पूंजीपतियों के अतिक्रमण नहीं दिखते। गाज झुग्गी झोपडी वालों पर ही गिरती। कोटा की पॉश कॉलोनी महावीर नगर पारिजात स्कीम में जाकर भी देखें, जहाँ 80 फ़ीट की रोड 20 फ़ीट रह गई। क्योंकि वहां महापौर का वार्ड है। आयकर भवन के पास राजनीतिक संरक्षण से करोड़ों रुपये की बेशकीमती जमीन पर अवैध बस्तियां बसा दी गई।

शक्तिनगर जहाँ सांसद का बंगला है। पार्किंग के नाम पर खुद ही सरकारी जमीं पर कब्ज़ा जमा लिया।अतिक्रमण हटने चाहिए, किन्तु पहले उन नेताओं के, जो वोट बैंक के लिए कभी उड़िया बस्ती तो कभी दुर्गा बस्ती बसते हैं।