27 रुपये प्रति साल के प्रीमियम पर 6 लाख का बीमा

762

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में को-ऑपरेटिव बैंक से ऋण लेने वाले करीब 7 लाख किसानों को महज 27 रुपये प्रति साल के प्रीमियम पर 6 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा। राजस्थान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में बीमा की राशि एक लाख रुपये बढ़ा दी है। 

पिछले साल बीमा की रकम 5 लाख रुपये थी और 23.31 लाख किसानों को इसके अंतर्गत बीमा की सुविधा दी गई थी। को-ऑपरेटिव मंत्री अजय सिंह किलाक ने कहा, ‘राजस्थान पहला राज्य है जो नाममात्र के प्रीमियम पर उच्च बीमा उपलब्ध करा रहा है।

हमारा लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में इसके अंतर्गत 25 लाख किसानों को लाना है।’प्रीमियम के रूप में 27 रुपये किसान देंगे जबकि सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक और राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक 13.5-13.5 रुपये प्रीमियम के रूप में देंगे।