Rajasthan Board : आज शाम तक आएगा 10वीं का रिजल्ट

1668

अजमेर। माध्यमिक शिक्षा परिषद, राजस्थान (राजस्थान बोर्ड) गुरुवार को 10वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर सकता है। यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष ने LEN-DEN NEWS को बताया 10वीं के रिजल्ट 8 जून को शाम चार बजे तक जारी कर दिए जाएंगे।

रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी करेंगे। रिजल्ट जारी होने की घोषणा होते ही छात्र अपना रिजल्ट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड ने 8वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। 8वीं में सभी उम्मीदवार पास हैं। 10वीं की परीक्षा में इस साल परीक्षा में 1098921 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 479 छात्राएं शामिल हैं।

परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 21 मार्च के बीच किया गया था। इससे पहले खबरें आ रही थीं कि बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 जून तक जारी कर देगा लेकिन अब यह नतीजे आठ जून को ही आ रहे हैं। 2016 की बोर्ड परीक्षा में 10 लाख 81 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 75.80 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।

पास होने वाले उम्मीदवारों में छात्रों का पास प्रतिशत 76.02 जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 75.70 रहा था। पिछले साल तनिषा विजय ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बोर्ड ने हाल ही में 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें वाणिज्य और कला के एक साथ जबकि साइंस के नतीजे अलग से घोषित किए गए थे।

राजस्थान बोर्ड हाईस्कूल 2017 का रिजल्ट, क्लिक कर देखें