रिकॉर्ड तेजी के साथ निफ्टी 9675 पर बंद, सेंसेक्स 31300 के पार

675

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला है। हालांकि सीमित दायरे में कारोबार के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। निफ्टी ने आज 9687.2 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छूआ, तो सेंसेक्स भी 31355.42 के नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में निफ्टी पहली बार 9675 के ऊपर बंद हुआ है, जबकि सेंसेक्स 31300 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 14824 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 99 अंक यानि 0.7 फीसदी उछलकर 15410 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स करीब 6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई है।

बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 23,460 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है। मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और पावर शेयरों में थोड़ी बिकवाली देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 31,309.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21.6 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 9,675.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, भारती इंफ्राटेल, आईओसी, बजाज ऑटो, टीसीएस, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक 3.4-1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, गेल, ल्यूपिन और डॉ रेड्डीज 1.7-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में टाइटन, आदित्य बिड़ला फैशनल, एलएंडटी फाइनेंस, ओरेकल फिन सर्व और डिवीज लैब सबसे ज्यादा 17-2 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एमईपी इंफ्रा, गायत्री प्रोजेक्ट्स, कंट्रोल प्रिंट, स्वेलेक्ट एनर्जी और बालाजी टेली सबसे ज्यादा 16.5-10.2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।