धनिया वायदा में 10 लॉट से बड़ा सौदा करने पर रोक

736

मुंबई। वायदा बाजार में धनिया की कीमतों में लगातार बढ़ रही गिरावट के पीछे सट्टेबाजी की आशंका को देखते हे कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडेक्स ने बड़ा कदम उठाया है, एक्सचेंज की तरफ से जारी हुए सर्कुलर के मुताबिक मैक्सिमम ऑर्डर साइज की लिमिट को 500 टन से घटाकर 100 टन कर दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक 12 जून से मौजूदा वायदा सौदों और आगे लॉन्च होने वाले वायदा सौदों पर यह नियम लागू हो जाएगा।

मैक्सिमम ऑर्डर साइज यानि एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर धनिया की खरीदारी या बिकवाली के लिए क्लाइंट स्तर पर किया जाने वाला अधिकतम सौदा है। एक्सचेंज के प्लेटफॉर्म पर धनिया का लॉट साइज 10 टन का है, पुराने नियमों के मुताबिक अधिकतम 500 टन यानी 50 लॉट का सौदा किया जा सकता है लेकिन नए नियमों के मुताबिक 100 टन यानि 10 लॉट का ही सौदा हो सकेगा।