कोटा में डिस्प्ले हुई पौने 3 करोड़ की निशान स्पोर्ट्स कार जीटीआर

1491

कोटा। राजस्थान में पहली बार निसान की पौने 3 करोड़ रुपए की स्पोर्ट्स कार जीटीआर का डिस्प्ले गुरुवार को कोटा में हुआ। कार देश में अभी 3 लोगों के पास है और तीन जनों ने बुकिंग करवा रखी है। मुंबई, दिल्ली, मद्रास, बैंगलूर और कोलकाता के बाद ये कार कोटा आई है। कार का डिस्प्ले इनकम टैक्स कमिश्नर नरेंद्र गौड़, सेल्स टैक्स डिप्टी कमिश्नर एनके गुप्ता ने किया।

विश्व में 5 मैकेनिक बनाते हैं यह कार
राजस्थान के एरिया मैनेजर प्रशांत फड़ेरा ने बताया कि यूएस, जापान सहित 44 देशों में यह कार उपलब्ध है। यह दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार है। 2013 में बेस्ट कार का अवॉर्ड भी मिल चुका है। जापान के एक ही प्लांट में 5 लोग जिनको ताकुमी बोला जाता है, वे ही बनाते हैं। इस कार को गॉडजिला के नाम से भी जाना जाता है। यूएई सरकार इसे अपराधियों का पीछा करने के लिए ले रही है। धावक उसैन बोल्ट कार के ब्रांड एंबेसडर हैं। इस कार पर अब तक बच्चों के सबसे ज्यादा वीडियो गेम बने हैं।

ये हैं खास बातें

  • 3सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ती है।
  • बुकिंग 25 लाख में होती है और यह नॉन रिफंडेबल है।
  • इंजन दो महीने में बनता है और उस पर मैकेनिक का नाम लिखा जाता है।
  • एक्टर जॉन इब्राहिम को ब्लैक कलर उनकी डिमांड पर दिया गया था। इसके अलावा देश में कहीं ब्लैक रंग की कार नहीं है।
  • इसका शोरूम और सर्विस सेंटर नोएडा में है। कार की बुकिंग देश में कहीं भी हो सकती है।
  • कार में स्टीरियो सिस्टम के लिए 13 स्पीकर लगे हुए हैं। इसमें 10 लाख का म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है।
  • कार की डिजाइन और अंदर के कलर ग्राहक अपने अनुसार करवा सकता है।