अनीता चौहान निर्विरोध ISTD कोटा चैपटर की चौथी बार चेयरपर्सन बनी

1195

चैप्टर की आम सभा और वार्षिक सम्मान समारोह संम्पन्न, सुजाता ताथेड़ लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

कोटा। इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिग एंड डेवलॅपमेंट की वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल सूर्या प्राइम में में किया गया। चेयरपर्सन अनीता चौहान ने वर्ष 2015-16 की गतिविधियों का ब्यौरा प्रसतुत करते हुए बताया की कोटा व् आस पास के क्षेत्रों में इस वर्ष चैप्टर ने कुल 56 ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन कर बेस्ट तीसरी बार चैप्टर अवार्ड प्राप्ति के लिए मार्ग प्रशस्त कर लिया है |

 कोषाध्यक्ष  अशोक कुमार सक्सेना ने वार्षिक एकाउंट्स की ऑडिटेड रिपोर्ट प्रस्तुत की। और बताया की वर्ष 2016-17 की दौरान चैप्टर द्वारा आयोजित रीजनल वर्कशॉप व् कलकत्ता से आये ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के चलते चैप्टर सरप्लस इनकम कर पाया है |

इस दौरान स्प्रिन्ग डेलस चिल्ड्रेन स्कूल, नयागांव की एडवाइजर व आई एस टी डी कोटा चैप्टर की आजीवन सदस्या  सुजाता ताथेड़ को आई एस टी डी कोटा चैप्टरमें उनके उत्कर्ष कार्यो के लिए LIFE TIME ACHIEVMENT अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों को चैप्टर के सदस्य  एन एन दिवेदी द्वारा सम्मान स्वरुप प्रतिक चिन्ह से समानित किया  गया | 

वर्ष पर्यन्त चैप्टर गतिविधियों के आयोजन हेतु भवन की मुफ्त सुविधा देने के लिए एल बी एस के कुलदीप माथुर , सूर्या ग्रुप ऑफ़ होटल्स के सूर्या राजावत , ॐ कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट , इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड, एस एस आई एसोसिएशन,इंस्टिट्यूट ऑफ़ एन्जीनीर्य्स आदि को धन्यवाद स्वरुप प्रतीक चिन्ह दिए गए |

इसके बाद वर्ष2017-18 के लिए नयी टीम की घोषणा प्रदीप शर्मा ने की| अनीता चौहान अध्यक्ष  कैलाश भार्गव उपाध्यक्ष, नवीन अग्रवाल सचिव, अशोक सक्सेना कोषाध्यक्ष, डॉ कपिल देव शर्मा का चयन किया गया | कुलदीप माथुर , मीता अग्रवाल , गोविन्द कुमार , अनिता गौतम कोऑपटीड सदस्य चुना गया।