कोटा के हॉस्टलों में लगेंगे एंटी सुसाइड पंखे, अधिक वजन होते ही नीचे जाएंगे

1329

कोटा| शहर को सुसाइड फ्री सिटी बनाने की मुहिम में अब हॉस्टल एसोसिएशन ने अपनी योजनाओं को लागू करने का काम भी शुरू कर दिया है। इसके तहत एंटी सुसाइड फैन की पहली खेप मंगलवार को कोटा पहुंच गई है। अभी पांच सौ पंखे ही मंगवाए गए हैं।

एसोसिएशन का लक्ष्य करीब पांच हजार पंखों को हॉस्टल के रूम में लगाने का है। इस पंखे में करीब 350 रुपए की एक खास डिवाइस लगाई गई है। कंपनी के इंजीनियर्स ने हॉस्टल संचालकों को पंखे का डेमोंस्ट्रेशन देते हुए इसके मैकेनिज्म के बारे में बताया। पूर्व अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि पंखे की खासियत है कि ये 18-20 किलो से अधिक वजन होते ही पंखा लटक जाएगा, लेकिन गिरेगा नहीं, इससे छात्र सुरक्षित रहेगा और उसको चोट भी नहीं लगेगी।

सेंसर पंखों की थी प्लानिंग
जैन ने बताया कि इससे पहले सेंसर लगाने की योजना थी, लेकिन इसमें कई प्रकार की तकनीकी दिक्कत रही थी। इसी कारण यह प्लान को बदला गया। राजीव गांधी नगर, जवाहर नगर, तलवंडी, इंद्राविहार सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित हॉस्टल में यह पंखे लगाए जाएंगे। कीमत कम होने के कारण हर हॉस्टल संचालक उसको खरीद सकेगा।