राजस्थान में निजी दवाईयों की दुकानें बंद रही

1049

जयपुर / कोटा। राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा प्रस्तावित ई पोर्टल के विरोध में आज प्रदेश भर में दवाई की दुकानें बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। राजस्थान सरकार की नि:शुल्क दवाइयों और सहकारिता विभाग की दवाई की दुकानें खुली रहीं।

राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय अग्रवाल ने आज की हड़ताल को पूरी तरह से सफल होने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश भर में करीब तीस हजार से अधिक दवा दुकानें बंद रही। एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भी दिया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि ई पोर्टल के आरंभ होने से दवाई की दुकानों पर कामकाज बढ़ने से भीड़ बढ़ेगी और व्यवसायियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार भी पड़ेगा। राजस्थान केमिस्ट एसोसिएशन दवाई की दुकानों के लिए लागू किये जाने वाले ई पोर्टल का विरोध कर रहा है।