दिवी 12वीं कॉमर्स में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर बनी स्कूल टॉपर 

1132

स्पीड व एक्यूरेसी पर किया फोकस -दिवी गुप्ता

कोटा। डीएवी स्कूल की छात्रा दिवी गुप्ता 12वीं कॉमर्स में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी। उसे 500 में से 482 अंक मिले। मैथ्स व बिजनेस स्टडी दोनों विषयों 99 तथा इकोनॉमिक्स में 98 मार्क्स प्राप्त किए। उसने नियमित सेल्फ स्टडी करते हुए स्पीड व एक्यूरेसी पर विशेष ध्यान दिया। दीदी सीए रूपल ने उसे गाइड किया। नेशनल क्रिएटिविटी ओलिम्पियाड में ऑल इंडिया रैंक-9 अर्जित की तथा इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिम्पियाड में स्टेट टॉपर भी रही। अब वह ग्रेजुएशन के साथ एक्चुरियल साइंस कोर्स करेगी।

पिता– अरविंद गुप्ता, सर्विस
मां– उषा गुप्ता, गृहिणी

पहले डाउट क्लिअर करो, फिर आगे बढ़ा़े -लतिका खन्ना
डीएपी स्कूल की लतिका खन्ना ने 12वीं कॉमर्स में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उसे 500 में से 480 अंक मिले। उसने सभी विषयों में कंसेप्ट क्लिअर करने पर ध्यान दिया। पहले सभी डाउट क्लिअर करो, फिर आगे बढ़ा़े, इस पर अमल करते हुए उसे इकोनामिक्स में 100 अंक तथा बिजनेस स्टडी में 98 अंक मिले। उसकी एंकरिंग में रूचि है। माइक्रोसॉफ्ट में आईआईटीयन भाई कपिल की मेहनत से उसे प्रेरणा मिली। वह सीपीटी देकर सीए बनना चाहती है।

पिता-जीके खन्ना, रिटा. बैंक प्रबंधक
मां– नीलम खन्ना