कोटा में एनआईएचबी का नया प्रशिक्षण केंद्र शुरू

826

कोटा। अंतराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के आईएचबी कोलम्बो से मान्यता प्राप्त कोटा के एनआईएचबी नीता इंस्टीट्यूट आफ हेयर एंड ब्यूटीज के नए केंद्र का शुभारम्भ बुधवार को सांय दादाबाड़ी मुख्य मार्ग पर वॉलीवुड के प्रसिद्ध हेयर स्टाईलिश हरीश भाटिया एवं पूर्व महापौर डा.रत्ना जैन एवं डॉ. मीनाक्षी शारदा एवं ब्यूटी विशेषज्ञ अशोक पालीवाल ने किया।

प्रसिद्ध ब्यूटी विशेषज्ञ नीता पारेख ने बताया कि इस मौके पर रत्ना जैन ने कहा कि ब्यूटी पार्लर मात्र बाल छांटने और काटने का केंद्र नहीं है अपितु प्रशिक्षित विशेषज्ञों का काम है। इसमें निरंतर शोध और अध्ययन से वैज्ञानिकता आ रही है।

डॉ. मीनक्षी शारदा ने कहा कि वैज्ञानिक तरीके से इसमें काम की जरूरत है और कुशल प्रशिक्षण से अच्छा रोजगार का क्षैत्र विकसित हुआ है। केंद्र के निर्देशक जय पारेख,आईएसटीडी की चोयरपर्सन अनिता सिंह चौहान के अलावा यज्ञ दत्त हाड़ा एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं और स्वयंसेवी लोगों की उपस्थिति रही।