जीएसटी से महंगी होंगी लग्ज़री कारें, टैक्स के अलावा सेस भी

897

श्रीनगर। जीएसटी लागू होने के बाद लग्जरी कारों पर 28 फीसदी टैक्स के अलावा 15 फीसदी तक सेस भी लग सकता है। इससे लग्ज़री कारें ज्यादा महंगी हो सकती हैं । केंद्र और राज्य सरकारों ने गुरुवार को कई प्रॉडक्ट्स पर जीसएटी यानी गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स के हिसाब से रेट निर्धारण पर रजामंदी बनाई है। 

जीएसटी का असर छोटी कारों से लेकर लग्जरी कारों पर तक पड़ने के आसार हैं। छोटी कारों पर कुछ कम तो वहीं लग्जरी कारें ज्यादा ही महंगी हो सकती हैं। आपको बता दें कि 28 फीसदी टैक्स स्लैब अधिकतम है।

फिलहाल, छोटी कारों पर 24% एक्साइज़ ड्यूटी और अन्य करों को मिलाकर अलग—अलग राज्यों में 27-30 पर्सेंट तक का टैक्स लग जाता है। छोटी कारों पर 28 पर्सेंट टैक्स के अलावा सेस लगने की स्थिति में कुछ राज्यों में इसकी कीमतें बढ़नी तय हैं।