NEET 2017: सीबीएसई ने जारी किया नया पोर्टल, ऐसे करें आवेदन

1135
शुक्रवार को जहां सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने 25 वर्ष से ज्यादा उम्र के अभ्यर्थियों को भी ‘NEET’ परीक्षा में बैठने के लिए योग्य कर दिया वहीं सीबीएसई ने अब NEET 2017 परीक्षा के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद NEET परीक्षा में आवेदन करने की तारीख भी 5 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो पहले के नियम की वजह से आवेदन नहीं दे सके थे, वो अब अपना आवेदन अंतिम तारीख तक पूरा कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बेंच एक पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें एक छात्र ने परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जारी किए गए ऐज क्राइटेरिया पर सवाल उठाया था।
इससे पहले सीबीएसई के एक नोटीफिकेशन में ये बताया गया था कि NEET-2017 परीक्षा में 25 वर्ष तक के उम्मीदवार ही बैठ सकते हैं। साथ ही छात्रों को अधिकतम तीन बार परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।
आपको बता दें कि ‘NEET’ देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए लिया जाने वाला एग्जाम है जिसमें हिस्सा लेकर छात्र देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे।
ऐसे करें आवेदन: 
-इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर लॉग इन करें
-वेबसाइट पर 25 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक यहाँ पर क्लिक करें
-मांगी जा रही जरूरी जानकारी भरें