17 कंपनियों में ट्रेडिंग बंद, BSE ने की डीलिस्ट

735

नई दिल्ली। देश का लीडिंग स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) मंगलवार को 17 कंपनियों को डीलिस्ट कर दी है। काफी लंबे समय से इन लिस्टेड कंपनियों में लेन-देन निलंबित था। पिछले महीने बीएसई ने अपने प्लेटफॉर्म पर 222 कंपनियों को डीलिस्ट की थी। इनमें वे कंपनियां शामिल थीं, जिनके स्टॉक में पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से ट्रेडिंग नहीं हो रही थी।

ये कंपनियां होंगी डीलिस्ट
मंगलवार को जो कंपनियां डीलिस्ट हुईं उनमें एसोसिएटेड मर्मो एंड ग्रेनाइट्स, बड़ोदरा इलेक्ट्रिक मीटर्स, बिहार एयर प्रोडक्ट्स, कना ग्लास, ग्राफिक चार्ट्स, आईएजी कंपनी, किव फाइनेंस, महावीर इम्पेक्स, नीलकंठ मोटल्स एंड होटल्स, पृथ्वी इंफॉर्मेशन सॉल्यूशंस, रियलटाइम फिनलीज और सिबर मीडिया एंड इंटरटेनमेंट शामिल हैं।

इसके अलावा, सूदर इंडस्ट्रीज, वैल्यूमार्ट रिटेल सॉल्यूशंस, ग्राहम फर्थ स्टील प्रोडक्ट्स इंडिया, स्पार्टेक सिरामिक्स इंडिया और यूले फाइनेंसिंग एंड लिजिंग कंपनी पर डीलिस्टिंग की तलवार लटकी है।

प्रमोटर्स पर भी लगेगा बैन
डीलिस्टिंग रेग्युलेशंस के तहत डीलिस्ट कंपनी, उसके व्होल टाइम डायरेक्टर्स, प्रमोटर्स और ग्रुप कंपनी पर कम्पल्सरी डीलिस्टिंग की तारीख से 10 साल तक सिक्युरिटीज मार्केट में ट्रेडिंग से प्रतिबंध लग जाएगा।

इन डीलिस्ट कंपनियों के प्रमोटर्स को बीएसई द्वारा नियुक्त इंडिपेंडेंट वैल्युअर द्वारा तय किए गए मूल्य पर पब्लिक शेयरहोल्डर्स से शेयर खरीदने होंगे।