आईटीआर फॉर्म के लिए ई-फाइलिंग शुरू

1156
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने निर्धारण वर्ष 2017-18 के लिए कुछ आयकर रिटर्न फॉर्म (ITR) की ई-फाइलिंग सुविधा की शनिवार से शुरुआत कर दी। आयकर विभाग के अनुसार दो आईटीआर फार्म आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) अब उसके ई-पोर्टल incometaxindiaefiling. gov.in पर उपलब्ध होंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाकी पांच आईटीआर फार्म भी जल्द ही उसके ई-पोर्टल पर फाइलिंग के लिये उपलब्ध होंगे। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2017-18 में आयकर रिटर्न भरने के लिये सभी सातआईटीआर फार्म कल जारी कर दिये।
इनमें एक पन्ने का सरल आयकर रिटर्न फार्म ‘आईटीआर-1’ भी शामिल है। यह फॉर्म वेतनभोगी तबके के लिये और ऐसे लोगों के लिये है जिनकी 50 लाख रुपये तक की आय है और एक मकान तथा ब्याज से आय होती है। वित्त वर्ष 2016-17 की आय के लिये इस वर्ष 31 जुलाई तक रिटर्न भरनी होगी।