इन्फोसिस के सीएफओ रंगनाथ का इस्तीफा, पद पर 16 नवंबर तक

736

बेंगलुरु। इन्फोसिस ने कहा है कि इसके चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (CFO) एम. डी. रंगनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। अहम प्रबंधकीय अधिकारी रंगनाथ इस पद पर 16 नवंबर तक बने रहेंगे।

इन्फोसिस की ओर से बताया गया है कि उन्होंने पेशेवर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है और बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इन्फोसिस बोर्ड जल्द ही नए सीएफओ की तलाश शुरू करेगा।

रंगनाथ पिछले 1 सालों से इन्फोसिस से जुड़े हुए थे और इस दौरान उन्होंने लीडरशिप टीम में रहते हुए कई जिम्मेदारियों को पूरा किया। सीईओ सलिल पारेख के नजदीक रहकर काम करने के लिए रंगनाथ इसी साल अमेरिका से वापस बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने उन्हें अमेरिका भेजा था।

बोर्ड के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा, ‘रंगा के सीएफओ रहते कंपनी ने पिछले तीन अहम सालों में कई मोर्चों पर मजबूत प्रदर्शन किया। प्रभावशाली पूंजी आवंटन नीति बनाई और सभी हितधारकों से सम्मान हासिल किया। बोर्ड की तरफ से मैं कंपनी में बेहतरीन योगदान के लिए रंगनाथ को धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’