रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स 188 अंक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे बंद

673

नई दिल्ली। गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी बढ़ने का असर शेयर बाजार पर दिखा। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली से सेंसेक्स 188 अंक टूटकर 37,7664 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 11,385 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट HDFC, कोटक बैंक, RIL, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, एसबीआई और वेदांता में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। BSE पर 1500 से ज्यादा शेयर गिरे।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरे
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी टूटा है। हालांकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.11 फीसदी बढ़त नजर आ रही है।

आईटी-फार्मा और ऑटो इंडेक्स बढ़े, बैंकिंग-मेटल सबसे ज्यादा टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर आईटी, फार्मा और ऑटो इंडेक्स में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। निफ्टी फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.20 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.23 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.26 फीसदी चढ़ा है।

हालांकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.70 फीसदी लुढ़ककर 27,826.55 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा मीडिया इंडेक्स 1.38 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.77 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.51 फीसदी फिसला।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में इंफोसिस, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीसीएस और कोल इंडिया 0.34 से 2.98 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि कोटक बैंक, वेदांता, एचडीएफसी, टाटा स्टील, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और आईटीसी 3.62 से 0.15 फीसदी तक गिरे हैं।

RIL में 1.5 फीसदी की गिरावट, जामनगर यूनिट दो हफ्ते के लिए बंद
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 1.5 फीसदी टूटकर 1196.25 रुपए के भाव पर आ गया। शेयर में गिरावट कंपनी की जामनगर यूनिट बंद होने की वजह से आई है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी जामनगर की Fluid Catalytic Cracking Units (FCCU) को शॉर्ट टर्म के लिए बंद कर रही है।