टाटा टिगोर में मिल सकती है बड़ी टचस्क्रीन यूनिट

843

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स अपनी लोकप्रिय कार टाटा टिगोर में पहले से ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इस सिस्टम से लैस गाड़ी की तस्वीर इंटरनेट पर आ चुकी है। एक आॅटो न्यूज वेबसाइट के यूजर्स ने इस मॉडल को स्पॉट किया है। 

Tata Tigor में अभी Harman का 5.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। नए मॉडल की सेंट्रल यूनिट पहले से ज्यादा बड़ी है और इसमें बेहतर रेजॉलूशन और ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। इससे दिन की रोशनी में भी इसपर आने वाले डीटेल्स को आसनी से पढ़ा जा सकेगा। अभी टाटा मोटर्स नेक्सॉन में ही 6.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देती है।

अभी टाटा टिगोर में मिलने वाले 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल और नैविगेशन समेत कई ऐप बेस्ड फंक्शन हैं। इसमें अभी Apple CarPlay, Android Auto और MirrorLink सपोर्ट नहीं है। जबकि इसकी प्रतिद्वंदी कार Hyundai Xcent के सिस्टम में ये सुविधा है।

Tata Tigor में अभी 1.2 लीटर Revotron, थ्री सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर Revotorq, थ्री सिलिंडर डीजल इंजन के आॅप्शंस हैं। पेट्रोल इंजन 85 PS का पावर और 114 Nm का टॉर्क देता है। वहीं डीजल इंजन 70 PS का पावर और 140 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल मॉडल में 5 स्पीड आॅटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन का आॅप्शन है।

स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय वील्ज, LED टेल लाइटें, मल्टी ड्राइव मोड, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फोल्डेबल रियर आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस विद ईबीडी और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स आदि फीचर दिए गए हैं। नई दिल्ली में टाटा टिगोर की एक्स शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपये है।