घर बैठे कीजिये अपने पैन कार्ड में सुधार, जानिए कैसे

764

नई दिल्ली । पैन कार्ड आयकर विभाग में आपकी नुमाइंदगी करने वाला अहम दस्तावेज माना जाता है। अधिकांश वित्तीय कार्यों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके पहचान प्रमाण के रुप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें जन्म तिथि और आपके पिता का नाम दर्ज होता है।

अगर आपने हाल फिलहाल में अपने पैन कार्ड को बनवाया है और अगर उसमें कोई डिटेल गलत हो गई है तो उसमें आप आसानी से सुधार करवा सकते हैं। lendenndews.com अपनी इस खबर में आपको पैन कार्ड में दर्ज गलती में सुधार करने का स्टेप बाई स्टेप तरीका बता रहा है । जानिए प्रोसेस……

सबसे पहले आप NSDL ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद एप्लिकेशन टाइप बॉक्स में Changes or corrections in existing PAN Data/ Reprint of PAN card ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद बॉक्स में सभी जानकारी का उल्लेख करें और सब्मिट कर दें। एक टोकन नंबर जनरेट होगा।

टोकन नंबर जनरेट होने के बाद आधार नंबर, पिता का नाम आदि जानकारी का उल्लेख करें। सभी अनिवार्य इंफोर्मेशन इसमें भरें। अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन है तो किसी एक को सरेंडर कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि एक से ज्यादा पैन रखना गैर कानूनी है। इस पेज के अंत में मल्टीपल पैन करेंडर करने का ऑप्शन होता है। अगर आपके पास नहीं है तो इसे खाली छोड़ नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां पर उम्र का प्रमाण, पते का प्रमाण, पहचान प्रमाण आदि अपलोड कर दें। इसके बाद डिक्लेरेशन भर दें, अपनी फोटो और साइन अपलोड कर दें। सब कुछ हो जाने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू में देख लें। जांच लें कि आपकी ओर से भरी गई सभी जानकारी सही है। इसे बाद पेमेंट कर दें।

100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस : अगर आपका पता भारत का है तो 100 रुपये की प्रोसेसिंग फीस लगेगी। वहीं जिनका संपर्क करने का पता भारत से बाहर का है उनके लिए 1020 रुपये की फीस लगती है। यहां पेमेंट के लिए विभिन्न ऑप्शन होते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिमांग ड्राफ्ट।

पेमेंट सफल होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक्नॉलेजमेंट आएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। इंडिविजुअल आवेदकों को दो फोटो लगानी होगी और सेल्फ अटेस्ट करना होगा। इसपर अपने हस्ताक्षर इस तरह करें वह आधा फोटो और आधा एक्नॉलेजमेंट पर हो। इसे एनएसडीएल ई-गोव पर भेज दें।

एक्नॉलेजमेंट और अन्य जरूरी दस्तावेज एनएसडीएल के पास सब्मिट करने के 15 दिनों के भीतर पहुंच जाने चाहिए। ध्यान रखें कि आप अपने पैन के करेक्शन फॉर्म को सावधानी से भरें।