सेंसेक्स 100 अंक मजबूत, निफ्टी 11400 के पार

615

नई दिल्ली। मजबूत शुरुआत के बाद बाजार ने बढ़त गंवा दी है। घरेलू संकेतों के अभाव में सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। हैवीवेट ICICI बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, एचडीएफसी, मारुति और टीसीएस में कमजोरी से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 134 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 44 अंक गिरा। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.14 फीसदी का उछाल आया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों मे तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ओएनजीसी, वेदांता, सन फार्मा, एमएंडएम, मारुति, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक 0.21 से 0.90 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एचडीएफसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंडस बैंक 0.61 से 0.16 फीसदी तक गिरे हैं।

आज खुलेगा 1131 करोड़ रु का क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण का IPO
आज क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण अपना आईपीओ लाने जा रही है। यह बंगलुरु बेस्ड माइक्रो फाइनेंस कंपनी है। कंपनी ने 35 शेयरों के लॉट साइज वाले इस इश्यू के जरिए 1131 करोड़ रुपए तक जुटाने का लक्ष्‍य रखा है। कंपनी 630 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी, जबकि 501 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के तहत बेचे जाएंगे। आईपीओ 8 अगस्त से 10 अगस्त बीच खुला रहेगा।

1 पैसा मजबूत होकर खुला रुपया
बुधवार को रुपए की सपाट शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 68.67 के स्तर पर हुई। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.68 के स्तर पर बंद हुआ था।