एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से सेंसेक्स 250 अंक मजबूत

757

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। चौतरफा खरीददारी से सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई है, जबकि निफ्टी 11,300 के पार निकल गया है। सेंसेक्स 162 अंक की बढ़त के साथ 37,327 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 53 अंकों की उछाल के साथ 11,298 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी समते सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिख रही है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, TCS, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, एचयूएल, इंफोसिस 0.17 से 1.67 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि आईटीसी और हीरो मोटोकॉर्प 0.13 से 0.02 फीसदी तक गिरे हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में
कारोबार के दौरान एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी चढ़कर 27,503.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.08 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 0.82%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.87%, आईटी इंडेक्स में 0.45%, मेटल इंडेक्स में 0.52%, फार्मा इंडेक्स में 0.55%, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.76% औऱ रियल्टी इंडेक्स में 0.91% फीसदी का उछाल आया है।

अमेरिकी बाजारों बढ़त के साथ बंद
टेक्नोलॉजी शेयरों में रैली से गुरुवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। शेयरों में बढ़त से आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर) को पार कर गया। डाओ जोंस 7.66 अंक की हल्की गिरावट के साथ 25,326.16 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.86 अंक की उछाल के साथ 2827.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 95.40 अंक चढ़कर 7,802.69 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 1 पैसे बढ़कर खुला
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत सपाट हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 68.69 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार के कारोबार में रुपया 68.70 के स्तर पर बंद हुआ था।