देश भर में इंजीनियरिंग के 277 संस्‍थान फर्जी, दिल्‍ली टॉप पर

1086

नई दिल्ली। देश भर में इंजीनियरिंग के कुल 277 संस्‍थान फर्जी पाए गए हैं। लोकसभा में मंंगलवार को पेश किए गए दस्‍तावेज में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री सत्‍यपाल सिंह इस संबंध में लोकसभा में दस्‍तावेज पेश किए। इनके मुताबिक, देश की राजधानी में सर्वाधिक 66 संस्‍थान फर्जी पाए गए हैं। वहीं तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 35 और 27 ऐसे फर्जी संस्‍थान होने की जानकारी मिली है।

कर्नाटक में 23, उत्तर प्रदेश में 22, हरियाणा में 18, महाराष्ट्र में 16 और तमिलनाडु में 11 फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं। मंत्री ने बताया कि इन राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल में 27 और तेलंगाना में 35 ऐसे ही फर्जी तकनीकी संस्थान हैं।यह सभी फर्जी संस्‍थान ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) की स्वीकृति के बिना ही कोर्स चला रहे हैं।

इन फर्जी इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट http://www.old.aicteindia.org पर उपलब्ध हैं। मंत्री सत्‍यपाल सिंह ने सदन को यह भी बताया कि इन फर्जी संस्‍थानों के अलावा यूजीसी के पास ऐसे 24 विश्‍वविद्यालयों की सूची भी है जो फर्जी पाए गए हैं।