राजस्थान चंबल केसरी पदक जीतने पर अमित का सम्मान

1487

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी जहां प्रतियोगी परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एलन परिवार के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में काबिलियत साबित कर रहे हैं। एलन कार्मिक अमित यादव ने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित ‘राजस्थान चंबल केसरी’ कुश्ती दंगल में (70 से 120 किग्रा भार वर्ग) में दमदार कुश्ती का प्रदर्शन करते हुए ‘राजस्थान चम्बल केसरी’ का खिताब जीता।

इस पर अमित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी से मिले और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ कोच रविन्द्र पहलवान भी थे। माहेश्वरी ने अमित को बधाई देते हुए हौसला आफजाई की।

उन्होने कहा कि बिना परिश्रम और लगन के यह उपलब्धि हासिल करना संभव नहीं था। पहलवान अमित ने यह खिताब जीतकर कोटा को 25 साल बाद फिर से गौरव दिलवाया है। अमित ने अपनी सफलता का श्रेय गुरु व अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविन्द्र कुमार को दिया।