कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 11300 के नीचे

916

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हई। खुलते ही बाजार में गिरावट बढ़ गई। बैंकिंग, ऑटो, रियल्टी, मेटल शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 11,300 के नीचे फिसल गया है।

वहीं हैवीवेट HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), HDFC बैंक, मारुति, ICICI बैंक और कोटक बैंक में कमजोरी से बाजार में गिरावट गहरी हो गई है। हालांकि आईटी और फार्मा शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.56 फीसदी और निफ्टी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव
कारोबार के दौरान लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.24 फीसदी टूट गया है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.07 फीसदी की गिरावट आई है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में ONGC, सन फार्मा, पावरग्रिड, एचयूएल, इंफोसिस, आईटीसी, इंडसइंड बैंक 0.31 से 1.02 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि वेदांता, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक 2.68 से 0.11 फीसदी तक गिरे हैं।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ 81 अंक की गिरावट के साथ 25,334 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटकर 2813 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 35 अंक चढ़कर 7707 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 68.37 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपए में मजबूती दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की उछाल के साथ 68.43 के स्तर पर बंद हुआ था।

रुपए की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा गिरकर 68.55 के स्तर पर सपाट खुला था। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की मजबूती के साथ 68.54 के स्तर पर बंद हुआ था।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
ट्रेड वार बढ़ने से गुरुवार को एशियाई बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 92 अंक गिरकर 22,655 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 502 अंक टूटकर 287,837 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।  सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.11 फीसदी लुढ़कककर 11,346 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

FII और DII दोनों रहे बिकवाल
बुधवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के साथ डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) दोनों ने घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली की। एफआईआई ने जहां 95.94 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, वहीं डीआईआई ने 562.33 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।