सेंसेक्स पहली बार 37,700 पार, निफ्टी ने 11386 का नया स्तर छुआ

514

नई दिल्ली। RBI की बैठक के नतीजे से पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। लेकिन शुरुआती कारोबार में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 37 अंक की बढ़त के साथ 37,643.87 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 3 अंक की उछाल के साथ 11,359.80 के स्तर पर हुई।

हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, एसबीआई, आईटीसी, मारुति, एचयूएल में खरीददारी से सेंसेक्स 37,711.87 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ, जबकि निफ्टी ने 11,386.90 तक दस्तक दी।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,386.90 की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– लगातार आठवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। बुधवार को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी।
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार में दिग्गज शेयरों में TCS, आईटीसी, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एसबीआई, एचयूएल 0.30 से 1.68 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.99 से 0.16 फीसदी तक गिरे हैं।

फाइनेंशियल सर्विसेज-बैंक इंडेक्स टूटे, FMCG-आईटी चढ़े
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर पर बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.05 फीसदी टूटकर 27,749.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर एफएमसीजी इंडेक्स 0.41%, आईटी इंडेक्स 0.37%, ऑटो इंडेक्स 0.11%, मेटल इंडेक्स 0.16%, मीडिया इंडेक्स 0.46% और फार्मा इंडेक्स 0.10 फीसदी बढ़ा है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 108 अंककी उछाल के साथ 25,415 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 42 अंक की मजबूती के साथ 7,672 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 14 अंक की तेजी के साथ 2,816 के स्तर पर बंद हुआ।