कोटा की बेटी अनुपमा बनी मिसेज इंडिया, देखिए वीडियो

1590

कोटा। चेन्नई में हुए कॉन्टेस्ट में कोटा की बेटी डॉ. अनुपमा सोनी ने मिसेज इंडिया का खिताब हासिल किया है। उन्होंने 26 से 30 जुलाई तक हुए मिसेज इंडिया ब्यूटी कॉन्टेस्ट में राजस्थानी कला-संस्कृति का प्रजेंटेशन दिया। अलग-अलग कंपीटिशन में उन्होंने कहीं डोसा बनाने की रेसिपी में दक्षता दिखाई तो कहीं इंटरव्यू का टैलेंट दिखाया।

इसके बाद अंतिम 30 में जगह बनाई। उन्होंने चरी और कालबेलिया डांस की भी प्रस्तुति दी। अब डॉ. सोनी इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वो प्रोफेशन से डॉक्टर हैं। उनके पति का जयपुर में हॉस्पिटल है। उन्होंने बताया कि उनके एक बेटा और बेटी हैं। सभी का पूरा सपोर्ट रहा है। पिता तलवंडी निवासी मानकचंद सोनी सर्राफा व्यापारी और भाई गौरव सोनी सर्राफा बोर्ड में सचिव हैं।

क्या बनना पसंद करेंगी?
डॉ. सोनी ने बताया कि फाइनल राउंड में उनसे पूछा कि आप किसान, डॉक्टर और इंजीनियर में से क्या बनना पसंद करेंगी? डा. सोनी ने जवाब दिया कि मैं खुद डॉक्टर हूं इसलिए डॉक्टर बनना पसंद करूंगी। इससे मैं समाज सेवा का लक्ष्य पूरा कर सकूंगी। इसी संजीदगी भरे जवाब के साथ आयोजकों ने मुझे यह अवार्ड सौंपा। देखिए वीडियो –