इंजन रहित सेट सिस्टम से तेज दौड़ेगी ट्रेन, साथ ही प्रदूषण रहित भी

663

कोटा।  इंडियन रेलवे भी अब इंजन रहित ट्रेन सेट सिस्टम से दौड़ाएगा। इसके लिए सवारी डिब्बा कारखाना आईसीएफ चेन्नई का निर्माण कर रहा है। आईसीएफ 6 ट्रेन सेटों का निर्माण करेगा। पहले दो ट्रेन सेट 2018-19 के दौरान, आईसीएफ से निर्मित होंगे। एक ट्रेन सेट सवारी डिब्बों की लागत लगभग 6 करोड़ होगी।

इन ट्रेन सेटों को दिन की यात्रा अौर रात्रिकालीन यात्रा वाली गाड़ियों में लगाए जाने की संभावना है। यह बात रेल राज्य मंत्री राजेन ने सांसद ओम बिरला के प्रश्न के उत्तर में कही।  रेल राज्य मंत्री ने जवाब में कहा कि ट्रेन सेटों का आईसीएफ द्वारा घरेलू आधार पर उत्पादन किया जा रहा है। अभी तक नई ट्रेनों की सप्लाई के लिए कंपनियों, फर्मों की सूची तैयार नहीं की गई है।

रेल मंत्रालय द्वारा मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत अत्याधुनिक उच्च अश्वशक्ति वाले रेल इंजनों की दीर्घकालिक खरीद अौर अनुरक्षण के लिए 30 नवंबर 2015 को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। मधेपुरा में बिजली रेल इंजन की स्थापना के लिए रेल मंत्रालय की एक संयुक्त उद्यम कंपनी मधेपुरा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (एमईएलपीएल) 26 प्रतिशत इक्विटी भागीदार जो 100 करोड़ रुपये तक सीमित होगी। 

एल्सटम मैनुफैक्चरिंग इंडिया लिमिटेड 74 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी के साथ रेल मंत्रालय द्वारा एक दीर्घकालीन खरीद एवं अनुरक्षण समझौता किया गया। इस कंपनी द्वारा 11 वर्ष की अवधि के दौरान इंडियन रेलवे को 800 अश्वशक्ति वाले बिजली रेल इंजन12000 अश्वशक्ति की सप्लाई करना अपेक्षित होगा। कंपनी द्वारा एक प्रोटोटाइप रेल इंजन की सप्लाई कर दी गई है। इन रेल इंजनों में बेहतर ऊर्जा, कुशलता, उच्च विश्वसनीयता अौर उपलब्धता वातानुकूलित कैद जैसी विशेषताएं हैं।

पर्यावरण के अनुकूल व एसी कैब होगा
मरहौरा में डीजल रेल इंजन कारखाने की स्थापना के लिए अौर मेनलाइन डीजल रेल इंजनों की खरीद, अनुरक्षण के लिए रेल मंत्रालय की संयुक्त उद्यम कंपनी जीई डीजल लोकोमोटिव प्रा. लि. 26 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी जो 100 करोड़ रुपए तक सीमित होगी।

जीई ग्लोबल सोर्सिंग इंडिया प्रा. लि. के साथ रेल मंत्रालय द्वारा 74 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी एक दीर्घकालिक खरीद एवं अनुरक्षण समझौता किया है। इन डीजल रेल इंजनों में बेहतर ईंधन कुशलता, पर्यावरण अनुकूल, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, वातानुकूलित कैब होगा।