सेंसेक्स पहली बार 37000 के पार, निफ्टी ने भी तोड़े रिकॉर्ड

632

नई दिल्ली। जुलाई फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी से सेंसेक्स पहली बार 37,000 के पार निकलने में कामयाब हुआ, जबकि निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड हाई बनाया है। निफ्टी 11,172.20 के पार निकल गया है।

लगातार चौथे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 37000 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 37014.65 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गया।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।

 गुरुवार को निफ्टी ने भी पिछले रिकॉर्ड हाई को तोड़ते हुए 11,172.20 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

मिडकैप-स्मॉलकैप में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी 0.21 से 2.10 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, विप्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचयूएल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक 1.57 से 0.14 फीसदी तक गिरे हैं।

PSU बैंक, FMCG में उछाल, आईटी-मेटल लुढ़के
सेक्टोर इंडेक्स में एनएसई पर पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ 27,136.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल और आईटी इंडेक्स में दबाव दिख रहा है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.38 फीसदी बढ़ा है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
गुरुवार को जिन कंपनियों के जून क्वार्टर के नतीजे जारी होने हैं उनमें भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डीज, आईटीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।