एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

718

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों और कंपनियों के तिमाही नतीजे से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढत के साथ हुई। सेंसेक्स 103 अंक की उछाल के साथ रिकॉर्ड नए हाई 36928 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 14 अंकों की बढ़त के साथ 11,148 के स्तर पर हुई। शुरुआती कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है।

लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नया हाई बनाते हुए 36928.06 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था। वहीं मंगलवार के कारोबार में 36902.06 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.46 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.34 फीसदी चढ़ा है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.41 फीसदी का उछाल आया है।

अमेरिकी बाजारों में बढ़त, डाओ जोंस 198 अंक बढ़ा
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 198 अंक उछलकर 25,242 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक बढ़कर 2,820 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक सपाट होकर 7,841 के स्तर पर बंद हुआ।

HDFC AMC का 2800 करोड़ का IPO खुलेगा आज
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) की सब्सिडियरी HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। HDFC AMC का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 25 जुलाई से खुलेगा और 27 जुलाई को बंद होगा। HDFC AMC आईपीओ का प्राइस बैंड 1,095-1,100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 2800 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 76 अंक चढ़कर 22,586 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 135 अंक की उछाल के साथ 28,798 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 11,136 के स्तर पर सपाट नजर आ रहा है।

रुपया 2 पैसे गिरकर खुला
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 68.96 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे टूटकर 68.94 के स्तर पर बंद हुआ था।