निसान की इलेक्ट्रिक कार लीफ निस्मो जापान में लॉन्च

973

कार कंपनी निसान ने जापान में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Leaf Nismo लॉन्च की है। 31 जुलाई से जापान में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। यह स्टैंडर्ड इलेक्ट्रिक कार लीफ का ही अपग्रेड वर्जन है। बता दें कि लीफ निस्मो को निसान के परफॉर्मेंस डिविजन ने बनाया है और पिछले साल इसका प्रिव्यू भी किया गया था।

यह गाड़ी जापान के बाहर नहीं बिकेगी लेकिन इसका ट्रिम वेरियंट ब्रिटेन के यूजर्स के लिए बनाया जा सकता है। इस गाड़ी में ज्यादा पॉवरट्रेन दिया गया है। हालांकि, अभी तक परफॉर्मेंस को लेकर कोई आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं लेकिन इसकी स्टैंडर्ड गाड़ी की 7.9 सेकंड 0-62 टाइम और रोलिंग ऐक्सलरेशन पेस में सुधार होने की उम्मीद है। इस मॉडल में 18 इंच ऐल्युमिनियम वील दिए गए हैं।

आरामदायक सफर के लिए निस्मो लीफ में कस्टम सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस मॉडल में कस्टम-ट्यून्ड इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग और इंटेलीजेंट ट्रेस कंट्रोल भी दिया गया है।