आईबीओ में एलन को चार सिल्वर मेडल

1076

कोटा। राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ अन्तरराष्ट्रीय स्तर के ओलम्पियाड में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड (आईबीओ-2018) के लिए भारतीय टीम ने चार सिल्वर मेडल जीते हैं, टीम में ये सभी चारों विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से हैं।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 29वां इंटरनेशनल बॉयलोजी ओलम्पियाड (आईबीओ-2018) तेहरान इरान में शिक्षा मंत्रालय द्वारा 15 से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी ऑफ तर्बियत मोदरेस व तेहरान का सहयोग रहा। भारतीय टीम का चयन ओरियन्टेशन कम सलेक्शन कैम्प में प्रदर्शन के आधार पर किया गया।

टीम में चुने गए चार स्टूडेंट्स एलन से रहे। इसमें कक्षा 10 के शाश्वत जैन, कक्षा 11 की स्तुति खाण्डवाला तथा कक्षा 12 के कुंजल पी. एवं विश्वेश एम भरादिया शामिल है। तेहरान में हुए फाइनल में चारों विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। देश का गौरव बढ़ाते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इस ओलम्पियाड में 71 देशों के 284 होनहार विद्यार्थियों ने भाग लिया।