निफ्टी 6 महीने के हाई पर बंद, सेंसेक्स 36719 पर पहुंचा

757

नई दिल्ली। GST काउंसिल द्वारा 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैक्स रेट कम किए जाने से कंज्यूमर डुरेबल्स, एफएमसीजी शेयरों में तेजी से बाजार में तेजी बढ़ गई है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ गया है। वहीं निफ्टी 11100 के करीब पहुंच गया है।

हैवीवेट आईटीसी, एसबीआई, इंफोसिस, ओएनजीसी, टीसीएस, मारुति, एचयूएल और पावरग्रिड के शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि एचडीएफसी बैंक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोरी दिख रही है। सेंसेक्स 222 अंक बढ़कर रिकॉर्ड हाई 36,719 अंक और निफ्टी 75 अंक चढ़कर 11,085 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़ा है। जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.38 फीसदी का उछाल आया है।

FMCG, मेटल इंडेक्स बढ़े, ऑटो-आईटी लुढ़के
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर एफएमसीसी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1.12 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि मेटल इंडेक्स 0.56 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.23 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है। बैंक निफ्टी इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो इंडेक्स 0.32 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, यस बैंक, वेदांता, एचयूएल, कोल इंडिया, टीसीसए, इंफोसिस औऱ ओएनजीसी 0.32 से 3.23 फीसदी तक बढ़े। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और एचडीएफसी 2.44 से 0.26 फीसदी तक लुढ़के।

JMC प्रोजेक्ट्स को मिला 556 करोड़ का ऑर्डर
सिविल इंजीनियरिंग एंड ईपीसी फर्मा जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे डोमेस्टिक मार्केट से 556 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

GST बूस्ट से FMCG शेयरों में उछाल
जीएसटी काउंसिल द्वारा 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर जीएसटी रेट कम किए जाने से FMCG शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की मजबूती के साथ 68.70 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 68.84 के स्तर बंद हुआ था। रुपए की शुरुआत भी हल्की बढ़त के साथ 3 पैसे बढ़कर 69.01 के स्तर पर हुई थी। वहीं, गुरुवार के कारोबार में रुपया 43 पैसे टूटकर 69.05 के स्तर पर बंद हुआ था।