पीटीईटी : 602 केंद्रों पर बैठेंगे 2.5 लाख छात्र, एम्स यूजी के एडमिट कार्ड जारी

834

कोटा/अजमेर। पीटीईटी 14 मई को राज्यभर के जिला मुख्यालयों के 602 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें करीब 2.30 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। जबकि बीएबीएड बीएससीबीएड प्रवेश परीक्षा इसी दिन राज्य के 62 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी ने सभी जिला केंद्रों पर सुरक्षा के घेरे में परीक्षा सामाग्री भेज दी गई है। साथ ही सभी जिलों में ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। पीटीईटी समन्वयक प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक दूसरी पारी में होगी, जबकि बीएबीएड आैर बीएससी-बीएड प्रवेश परीक्षा पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 62 परीक्षा केंद्रों पर  होगी।

प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी को किसी तरह के कोई परेशानी है तो वे पीटीईटी कार्यालय के फोन नंबर 0145-2787083 आैर 7340610702 पर संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है। अभ्यर्थी examptet2017gmail.com ई-मेल पर भी समस्या बता सकते हैं।

एम्स यूजी के एडमिट कार्ड जारी किए गए

 एम्स यूजी एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। छात्र एम्स की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 28 मई को होगी। परिणाम 14 जून को जाएगा। 3 जुलाई से लेकर 5 सितंबर तक काउंसलिंग चलेगी। इस एग्जाम के आधार पर दिल्ली के साथ एलाइंड एम्स भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश और पटना के कॉलेजों की करीब 672 सीटों पर दाखिला मिलेगा।

एम्स यूजी के एडमिट कार्ड  यहाँ से डाउनलोड करें