GST के 5 की जगह 3 स्लैब होंगे: सुशील मोदी

803

नई दिल्ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि उपभोक्ताओं और उद्योगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) के तहत टैक्स स्लैब की संख्या आने वाले दिनों में 5 से घटाकर 3 कर दी जाएगी। मोदी हाई लेवल मिनिस्टर पैनल की अगुआई भी करते हैं।

गौरतलब है कि इस समय वस्तुओं और सेवाओं पर 0, 5, 12, 18, 28 फीसदी टैक्स लगता है।सबसे ऊंचे टैक्स स्लैब में अब केवल 35 उत्पाद ही हैं। मोदी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जीएसटी में इस समय 5 स्लैब हैं और इसे घटाकर 3 करने की योजना है, लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा। क्योंकि यह राज्यों के राजस्व से जुड़ा हुआ है।’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर कि 88 वस्तुओं पर टैक्स में कटौती 2017 में ही क्यों नहीं की गई, मोदी ने कहा, ‘इस फैसले में केवल बीजेपी सरकार शामिल नहीं है। फैसला जीएसटी काउंसिल का है, जिसमें कांग्रेस की सरकारें भी शामिल हैं।’

उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू किए जाने के बाद, यह सुनिश्चित करना था कि राजस्व को कोई नुकसान ना हो। राजस्व की स्थिरता के बाद धीरे-धीरे कई वस्तुओं पर टैक्स में कमी की गई। मोदी ने कहा कि जीएसटी का औसत राजस्व 95 हजार करोड़ रुपये है और इस स्थिति में टैक्स दरों में कटौती की जा रही है। इससे उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें कम हो रही हैं और मध्य वर्ग को फायदा हो रहा है।