NEET 2018 : राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए असमंजस

968

कोटा। एमबीबीएस एवं बीडीएस की 85 प्रतिशत सीटों के लिए राजस्थान राज्य के द्वितीय चरण की काउंसलिंग शुरू होने की प्रक्रिया की सूचना शनिवार दोपहर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई, लेकिन देर शाम को वेबसाइट से इसे हटा ली गईं।

ऐसे में नीट 2018 में सफल रहे राजस्थान के विद्यार्थियों पर छाए असमंजस के बादल फिर से छा गए है। अब द्वितीय दौर की काउंसलिंग फिलहाल नही हो सकेगी। कॅरिअर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट देव शर्मा ने बताया दोपहर को वेबसाइट पर सर्कुलर अपडेट देखने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली थी।

तैयारी में भी जुट गए थे, लेकिन शाम को जैसे ही वेबसाइट से सूचना हटा दी गई तो विद्यार्थी एक बार फिर से असमंजस में पड़ गए है। फिलहाल काउंसलिंग के लिए यथास्थिति बरकरार है।