आवक की कमी से गेहूं, चना और ग्वार में उछाल

845

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को आवक की कमी से गेहूं 25 रुपये, चना 50 रुपये, ग्वार 100 रुपये, मैथी 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। लहसुन की आवक 12000 कट्टे की रही । माल की कुल आवक 10 हजार बोरी की रही। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1755 से 1871 लोकवान नया 1750 से 2050 पीडी नया 1650 से 1970 गेहूं टुकडी 1600 से 2120 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2200 से 2501 पूसा 1 2500 से 2650 पूसा 4 (1121) 2700 से 3200 धान (1509) 2000 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3401 सरसो 3500 से 3800 अलसी 3400 से 4001 तिल्ली 7000 से 9200 रुपये प्रति क्विंटल।मैथी पुरानी 2000 से 3000 मैथी नई 2500 से 3550 कलौजी 6000 से 8000 धनिया बादामी नया 3400 से4200 ईगल 4000 से 4400 रंगदार 4500 से 6350 धनिया पुराना 3500 से 4050 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3500 से 5150 उडद 2000 से 3650 चना 3000 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल। चना काबुली 3000 से 4500 चना पेपसी 3300 से 4200 चना मौसमी 3000 से 4250 मसूर 3000 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3820 मक्का 1000 से 1350 जौ 1200 से 1450 ज्वार 1300 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 350 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल।