सेंसेक्स 145 अंक बढ़ा, निफ्टी 11000 के पार बंद

570

नई दिल्ली। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। हैवीवेट शेयरों के साथ मिडकैप शेयरों में खरीददारी की वजह से दिनभर बाजार में तेजी बनी रही। इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचयूएल में तेजी की वजह से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 145 अंक बढ़कर 36,496 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 53 अंक चढ़कर 11,010 के स्तर पर क्लोज हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर बैंक, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा औऱ रियल्टी में बढ़त रही। लेकिन ऑटो औऱ मेटल में गिरावट रही। बीएसई पर 1152 शेयर हरे निशान में बंद हुए। कारोबार के दौरान मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 15196.46 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.94 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी मजबूत हुआ।

IT इंडेक्स 1.46% चढ़ा, ऑटो-मेटल इंडेक्स टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा और आईटी इंडेक्स में रही। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों इंफोसिस (2.68%), टीसीएस (0.84%) में उछाल से निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.46 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 26,873.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.43 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.40 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार में दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक, एलएंडटी, टाटा स्टील, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, एचयूएल, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई 0.31 से 2.72 फीसदी तक चढ़े। जबकि बजाज ऑटो, वेदांता, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, कोटक बैंक, यस बैंक, विप्रो, एचडीएफसी, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स 8.73 से 0.18 फीसदी तक लुढ़के।

बजाज ऑटो का स्टॉक 7% टूटा
ऑटो कंपनी बजाज ऑटो के शेयर में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2019 के पहले क्वार्टर में बजाज ऑटो के कमजोर नतीजे से स्टॉक गिरा है। बीएसई पर शेयर 6.60 फीसदी टूटकर 2907.40 रुपए के भाव पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑलटाइम हाई पर
शुक्रवार के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर कारोबार के दौरान आरआईएल के स्टॉक में 2.25 फीसदी की तेजी और शेयर 1128.75 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो अब तक का ऑलटाइम हाई है।

रुपया अबतक के सबसे निचले स्तर पर
Forex Market में शुक्रवार को रुपया अपने अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान रुपया गुरूवार के स्तर से 7 पैसे कमजोर होकर 69.12 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया जो आलटाइम लो है।

डीलर्स के अनुसार यूएस में इकोनॉमिक डाटा बेहतर रहने से डॉलर में आई मजबूती और घरेलू स्तर पर सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव टेबल होने से रुपए में कमजोरी गहराई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुक्रवार को रुपया 68.80 से 69.30 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है।