मेडिकल कॉलेजों की काउंसलिंग का दूसरा राउंड शुरू

901

कोटा।  राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हाे चुकी है। यह राउंड ऑफलाइन होगा। इसमें च्वाइस फिलिंग का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को खुद उपस्थित होकर कॉलेज का चयन करना होगा।

वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जिनको पहले राउंड में कॉलेज अलॉट हो गया है, लेकिन उनको नेशनल काउंसलिंग के दूसरे राउंड में बेहतर कॉलेज मिलने की उम्मीद है, वह असमंजस हैं। अभी तक केंद्रीय काउंसलिंग पर रोक नहीं हटने के कारण यह संशय बरकरार है। गौरतलब है कि मद्रास हाईकोर्ट ने नीट की दूसरे राउंड की काउंसलिंग पर रोक लगा दी है।

दस हजार का डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा स्टूडेंट्स को
सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को 10 हजार रुपए, एससी, एसटी व ओबीसी को 5 हजार का डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए 1 लाख का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। यह ड्राफ्ट नीट यूजी एडमिशन बोर्ड 2018 जयपुर के नाम देय होगा।