सेंसेक्स 218 अंक गिरा, निफ्टी 11000 के नीचे बंद

548

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों से एनर्जी, रियल्टी और हेल्थकेयर स्टॉक्स में कमजोरी से बाजार पर दबाव बढ़ गया है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10950 के नीचे लुढ़क गया है।

हैवीवेट टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट से बाजार में गिरावट बढ़ी है। हालांकि इंफोसिस, एचडीएफसी, एचयूएल, टीसीएस और आईसीटी में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 218 अंक टूटकर 36,324 औऱ निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 10,937 पर बंद हुआ।

इंफोसिस में 3 फीसदी तक उछाल
अप्रैल-जून क्वार्टर में मिले-जुले नतीजे के बाद आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी तक उछाल देखने को मिला। फाइनेंशियल ईयर 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस का प्रॉफिट 2.11 फीसदी घटकर 3612 करोड़ रुपए रहा था।

जबकि फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का प्रॉफिट 3,690 करोड़ रुपए रहा था। इंफोसिस ने 1 पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है। मिले-जुले नतीजे से कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 2.74 फीसदी बढ़कर 1345 रुपए पर पहुंच गया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 फीसदी गिरा है, जबकि मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.96 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.03 फीसदी टूटा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचयूएल, विप्रो, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, मारुति, टीसीएस और आईटीसी में 0.22 से 4.50 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील, यस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, एलएंडटी, अडानी पोर्ट्स, वेदांता 3 से 0.43 फीसदी तक गिरे।

दूसरे क्वार्टर में चीन की इकोनॉमी ग्रोथ 6.7% रही
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी वाला देश चीन के दूसरे क्वार्टर में ग्रोथ में कमी आई है। 2018 के दूसरे क्वार्टर में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.7 फीसदी रही। पिछले तीन क्वार्टर में चीन की ग्रोथ 6.8 फीसदी रही थी।