7 कंपनियां बाजार से जुटाएंगी 14,000 करोड़ रु.

779

नई दिल्ली। लोढा डेवलपर्स औऱ HDFC म्युचुअल फंड समेत कम से कम 7 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले महीने तक कैपिटल मार्केट में आने की संभावना है। इसके जरिए मार्केट से 14,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की उम्मीद है।

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, पहले लॉट में W, Aurelia and Wishful ब्रांड से प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी TCNS क्लोदिंग का आईपीओ 18 जुलाई को लॉन्च होगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 1,125 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है।

इन कंपनियों के भी आएंगे IPO
बाकी छह कंपनियों में लोढा डेवलपर्स, HDFC म्युचुअल फंड, नेकांती सी फूड्स, फ्लेमिंगो ट्रेवल रिटेल, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीनियस कंसल्टेंट्स के IPO अगस्त में आने की उम्मीद है। इन सात कंपनियों की योजना कुल मिलाकर 14,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटाने की है।

ये कंपनियां बिजनेस का विस्तार, लोन रिपेमेंट और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला रही हैं। कई कंपनियों ने आईपीओ रूट का चयन अपने प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फर्म जैसे मौजूदा शेयरधारकों से बाहर निकलने के लिए किया है।

आईपीओ रूट लेकर कंपनियां इक्विटी शेयरों को लिस्ट करने का फायदा उठाती हैं, जो उनके ब्रांड नाम को बढ़ाती हैं। इन कंपनियों को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी पहले ही मिल गई और अगले महीने तक इनके आईपीओ पेश करने की उम्मीद है।

6 महीने में 18 कंपनियों ने जुटाए 23,670 करोड़
इस बीच, इस साल जनवरी से जून तक 18 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 23,670 करोड़ रुपए जुटाये हैं। इसकी तुलना में 2017 के पहले छह महीने में 13 कंपनियों ने 12,000 करोड़ रुपए जुटाए थे।

लोढा डेवलपर्स IPO से जुटाएगी 5500 करोड़ रु
सेबी को सौंपे गए पेपर के मुताबिक, लोढा डेवलपर्स की आईपीओ के जरिए 5,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। लोढा डेवलपर्स के इश्यू में प्रमोटर्स द्वारा 1.8 करोड़ शेयरों के ऑफर-फोर-सेल के साथ ही 3,750 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी ने 95 लाख शेयरों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये प्रस्ताविथ इश्यू से इतर 750 करोड़ रुपये जुटाने की भी योजना बनायी है।

3500 करोड़ का होगा HDFC म्युचुअल फंड का IPO
वहीं देश की सबसे बड़ी म्युचुअल फंड फर्म HDFC एसेट मैनेजमैंट कंपनी का आईपीओ 3500 करोड़ रुपए का होगा। आईपीओ के जरिए 2.54 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी। इसमें एचडीएफसी 85.92 लाख शेयर बेचेगी, जबकि स्टैंडर्ड लाइफ 1.68 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी।

यह बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी। इस इश्यू के तहत 2.21 करोड़ शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स को बेचे जाएंगे। 3.20 लाख शेयर एचडीएफसी एएमसी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा 24 लाख शेयर एचडीएफसी के शेयरधारकों के लिए रिजर्व होंगे।

फ्लेमिंगो ट्रैवल रिटेल की 2600 करोड़ जुटाने की योजना
ड्यूटी-फ्री और ट्रैवल रिटेल ऑपरेटर फ्लेमिंगो ट्रैवल रिटेल की आईपीओ से 2600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। सेबी को सौंपे गए ड्रॉफ्ट पेपर के मुताबिक, फ्लेमिंगो के आईपीओ में 2,423 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा। इसके अलावा इसकी एक सब्सिडियरी फ्लेमिंगो ड्यूटी फ्री शॉप मुंबई प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल के जरिए 11,29,500 स्क्रीप्स बेचेगी।

इसके अलावा नेकांती सी फूड्स की 750 करोड़ रुपए, पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर की 400 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। जबकि जीनियस कंसल्टेंट्स के आईपीओ में 170 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी और प्रोमोटर राजेंद्र प्रसाद यादव के 10 लाख शेयर शामिल हैं।