Honda Jazz 19 को भारत में होगी लॉन्च, फीचर्स लीक

925

नई दिल्ली। Honda Jazz का नया फ्रेश अवतार प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में दस्तक देने वाला है। इस कार को होंडा 19 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस कार के डीटेल्स का खुलासा हुआ है। होंडा जैज के नए मॉडल में ट्वीकिंग लाइट्स, अपडेटेड बंपर और कुछ अन्य नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। नई होंडा जैज का मुकाबला भारत में Hyundai i20 और Maruti Suzuki Baleno आदि कारों से होगा।

नई होंडा जैज को तीन वेरियंट्स, Jazz S, Jazz V और Jazz VX में आॅफर किया जाएगा। बेस वेरियंट केवल डीज़ल एमटी के साथ ही अवेलेबल होगा। पेट्रोल आॅटोमैटिक का आॅप्शन होंडा जैज के वी और वीएक्स वेरियंट्स में मिलेगा। मैकेनिकली देखें तो कार में कोई बदलाव नहीं होगा। नई Honda Jazz में इंजन सेम 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल ही होंगे।

  • यहां जानिए होंडा जैज के नए मॉडल में क्या होंगे फीचर्स:
  • Honda Jazz S (केवल डीजल)
    1. ड्यूल फ्रंट एरबैग्स विद एबीएस, ईबीडी
    2. स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
    3. आॅडियो सिस्टम विद 4 स्पीकर्स और एक 3.5 इंच स्क्रीन होगी जो कि स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स से आॅपरेट होगी
    4. फ्रंट आर्मरेस्ट
    5. एलईडी टेल लैम्प्स
    6. रियर डिफॉगर
    7. इलेक्ट्रिकली अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स
    8. ड्राइविर और सह-ड्राइवर के लिए वैनिटी मिरर

Honda Jazz V
1. होंडा स्मार्ट की सिस्टम और पुश बटन स्टार्ट(केवल Diesel MT और पेट्रोल CVT मॉडल के साथ)
2. पावर बूस्ट रिलीज़(डीज़ल एमटी और पेट्रोल सीवीटी के साथ)
3. क्रूज़ कंट्रोल (डीजल एमटी और पेट्रोल सीवीटी के साथ)
4. पेट्रोल सीवीटी मॉडल के साथ पेडलशिफ्टर्स
5. 15 इंच अलॉय वील्ज
6. आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
7. 5.0 इंच टचस्क्रीन वाला आॅडियो सिस्टम और रिवर्स कैमरा डिस्प्ले
8. इलेक्ट्रिकली अजस्अ होने और फोल्ड होने वाले शीशे होंगे जो कि इंडिकेटर्स से लैस होंगे
9. रियर वाइपर

Honda Jazz VX
1. 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम विद ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो
2. एक्टेंडेड टेल लैम्प्स
3. लेदर रैप्ड स्टीयरिंग वील और गियर नॉब