सेंसेक्स रिकॉर्ड 36500 के पार, निफ्टी 11000 से ऊपर

661

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में तेजी, क्रूड में गिरावट और रुपए में रिकवरी के चलते गुरूवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर खुला। कारोबार में सेंसेक्स 242 अंक मजबूत होकर रिकॉर्ड 36508 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी भी 73 अंक मजबूती के साथ 11021 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 1.9 फीसदी की तेजी के साथ 1058 रुपए के भाव पर पहुंच गया। मार्केट में चौतरफा खरीददारी है। बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिख रही है।

RIL 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी
कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.9 फीसदी की तेजी दिख रही है। शेयर 1058 के भाव पर कारोबार कर रहा है। जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 1036 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। इस तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 हजार करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप गुरूवार को 6.69 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। बुधवार को आरआईएल का मार्केट कैप 6.55 लाख करोड़ रुपए था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान आईओसी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, आरआईएल और जेट एयरवेज में 5 फीसदी तक तेजी है। वहीं, इंफ्राटेल, इंफोसिस, टीसीएस, वेदांता लिमिटेड, ओएनजीसी, अडानी पावर, अडानी इंटरटेनमेंट और रिलायंस नवल में 2 फीसदी तक गिरावट है।

मार्केट में चौतरफा खरीददारी
कारोबार के दौरान मार्केट में चौतरफा खरीददारी दिख रही है। निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। सबसे ज्यादा तेजी बैंक शेयरों में है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.77 फीसदी तक तेजी है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी तक चढ़ा है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.88 फीसदी तक तेजी है। मेटल, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और आईटी इंडेक्स भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 109 अंकों और स्मालकैप इंडेक्स में 115 अंकों की तेजी है।

एशियाई बाजारों में तेजी
कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी दिख रही है। निक्केई 225 में 278 अंकों, स्ट्रेट टाइम्स में 4 अंकों, हैंगशैंग में 201 अंकों, ताइवान वेटेड में 44 अंकों, कोस्पी में 14 अंकों, शंघाई कंपोजिट में 53 अंकों और एसजीएक्स निफ्टी में 71 अंकों की तेजी बनी हुई है।