सिर्फ 1,212 रुपये की दर से 12 लाख सीटों के टिकट बेचेगी इंडिगो

    794

    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो विशेष किराए पर 12 लाख सीटों के टिकट बेचने का ऐलान किया है। स्पेशल फेयर्स ऑफर के तहत टिकटें मात्र 1,212 रुपये में शुरू हो रही हैं। इस ऑफर की खासियत यह है कि कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, सभी नेटवर्क्स पर डिस्काउंट दे रही है।

    कंपनी की घोषणा के मुताबिक, 25 जुलाई से अगले वर्ष 30 मार्च की यात्रा अवधि (ट्रैवल पीरियड) के लिए 1,212 रुपये में टिकट खरीदे जा सकते हैं। यह कंपनी की ओर से दिया जानेवाला सबसे बड़ा ऑफर है। कंपनी ने कहा, ‘इंडिगो 10 से 13 जुलाई के बीच चार दिनों तक ग्राहकों को 1,212 रुपये से शुरू होनेवाली स्पेशल सेल लाएगा। एयरलाइन 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019 के बीच 6E नेटवर्क्स पर यात्रा करनेवालों को सस्ते में टिकट देगी। इनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल हैं।’

    • महत्वपूर्ण बातें
    • यात्रा अवधि- 25 जुलाई 2018 से 30 मार्च 2019
    • बुकिंग की तारीख- 10 जुलाई से 13 जुलाई की रात 12 बजे तक
    • टैक्स सहित सबसे सस्ता एकतरफा टिकट कुछ सीटों के लिए सीमित हैं।
    • यह ऑफर यात्रा के कम-से-कम 15 दिन पहले बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा।
    • टिकट बुकिंग के बाद किराया वापस नहीं हो सकता।
    • एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कम-से-कम 3,000 रुपये का टिकट लेने पर 500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

    इंडिगो अभी हर दिन 1,086 उड़ानें संचालित करता है। उसके विमान देश के 42 और विदेश के आठ रूटों पर उड़ान भरते हैं। इंडिगो के अलावा एयरएशिया ने भी ‘लो फेयर मैडनेस’ के तहत 999 रुपये तक का सस्ता एकतरफा टिकट ऑफर किया है।