जून में GST कलेक्‍शन 95,000 करोड़ के पार, मई से 1,600 करोड़ ज्‍यादा

1055

नई दिल्‍ली। जून माह में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स (जीएसटी) से सरकार को 95,610 करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू हासिल हुआ। इसमें CGST 15,968 करोड़ रुपए, SGST 22,021 करोड़ रुपए और IGST 49,498 करोड़ रुपए रहा। वहीं, सेस से 8,122 करोड़ रुपए आए।

मई माह में जीएसटी से कुल 94,016 करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू आया था। इसके अलावा जून माह का रेवेन्‍यू कलेक्शन वित्‍त वर्ष 2017-18 में हुए एवरेज मंथली कलेक्‍शन से भी ज्‍यादा है। वित्‍त वर्ष 2018 में जीएसटी से 89,885 करोड़ रुपए का रेवेन्‍यू आया था। यह जानकारी वित्‍त सचिव हसमुख अढिया ने दी।

अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रु. रहा था जीएसटी कलेक्‍शन
जीएसटी के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित एक ईवेंट में अढिया ने कहा कि जून में जीएसटी से आने वाला रेवेन्‍यू मई माह के मुकाबले 1,600 करोड़ रुपए ज्‍यादा है। जून में सेटलमेंट के बाद केन्‍द्र सरकार और राज्‍य सरकारों को हासिल हुआ रेवेन्‍यू CGST के मामले में 31,645 करोड़ रुपए और SGST के मामले में 36,683 करोड़ रुपए रहा। यह इस बात का सबूत है कि नई टैक्‍स प्रणाली में चीजें स्थिरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।

अढिया ने आगे कहा कि अप्रैल माह में जीएसटी कलेक्‍शन 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा था, जिसकी वजह मार्च माह में वित्‍त वर्ष खत्‍म होना था। अगर एवरेज मंथली कलेक्‍शन की बात करें तो पिछले वित्‍त वर्ष में इसका आंकड़ा 89,885 करोड़ रुपए था।

 जीएसटी से पिछले वित्‍त वर्ष 11.9 फीसदी ज्‍यादा आया रेवेन्‍यू
जीएसटी का एक साल पूरे होने पर आयोजित ईवेंट में एक वीडियो एड्रेस में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी का सबसे उल्‍लेखनीय पहलू पिछले वित्‍त वर्ष में कलेक्‍शन का 11.9 फीसदी बढ़ना रहा।