सेंसेक्स 257 अंक की मजबूती के साथ 35689 पर बंद , निफ्टी 10800 के पार

872

नई दिल्ली। दुनियाभर के बाजारों में मिले-जुले संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक और फार्मा शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में अच्छी तेजी आ गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स आज के निचले स्तरों से 330 अंक मजबूत हुआ।

वहीं, कल की क्लोजिंग से सेंसेक्स 257 अंक मजबूत होकर 35689 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 81 अंक मजबूत होकर 10822 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार को यूरोपीय मार्केट में तेजी का भी फायदा मिला।

इसके पहले सुबह ट्रेडिंग की शुरुआत में क्रूड सप्लाई को लेकर अनिश्चितता बनी होने और ट्रेड वार की बढ़ती आशंकाओं से दुनियाभर के बाजारों में दबाव का असर घरेलू मार्केट पर भी दिखा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 73 अंक कमजोर होकर 35359 के स्तर पर आ गया।

वहीं, निफ्टी भी 29 अंकों की कमजोरी के साथ 10712 के स्तर पर आ गया। गुरूवार को जहां यूएस मार्केट कमजेार होकर बंद हुए थे, वहीं, आज एशियाई बाजार भी दबाव में दिखे।

फार्मा और बैंक शेयरों में 1% से ज्यादा तेजी
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी फार्मा और बैंक शेयरों में दिख रही है। फार्मा इंडेक्स में 1.76 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.20 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.94 फीसदी, बैंक निफ्टी में 0.1.02 फीसदी, रियल्टी में 0.16 फीसदी, मेटल में 0.27 फीसदी और ऑटो में 0.50 फीसदी तेजी दर्ज की गई।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, आईओसी और आईटीसी के शेयरों में 2.66 फीसदी तक तेजी है। जबकि, बीएसई पर वकरांगी, जेट एयरवेज, जुबिलेंट फूड और रेन इंडस्ट्रीज में 5 फीसदी तक तेजी है। वहीं, निफ्टी पर यूपीएल, डॉ रेड्डीज, ल्यूपिन, आरआईएल और ग्रेसिम में 1.79 फीसदी की गिरावट है। जबकि बीएसई पर क्वालिटी, ग्रुनेअल्स इंडिया, पीसी ज्वैलर्स, एचसीसी और अजंता फार्मा में 5 फीसदी तक गिरावट है।

रुपया 17 पैसे मजबूत होकर खुला
शुक्रवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 67.81 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। गुरूवार को रुपया 67.98 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड में नरमी का सपोर्ट रुपए में देखने को मिला है।

इस वजह से डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है। वहीं, अमेरिका में पिछले ट्रेडिंग सेशन में डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है। फिलहाल आज के कारोबार के दौरान रुपया 67.80 से 68.30 की रेंज में ट्रेड कर सकता है।

क्रूड प्रोडक्शन पर अहम फैसला
22 जून यानी आज शुक्रवार को वियना में ओपेक देश क्रूड प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर अहम फैसला कर सकते हैं। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सऊदी अरब ने सप्लाई बढ़ाकर कीमतें काबू करने का प्रपोजल दिया है।

प्रपोजल पर पहले ईरान सहित 3 ने विरोध जताया था, लेकिन अब वह भी कम मात्रा में सप्लाई बढ़ाने पर सहमत हो गया है। वहीं, रूस भी प्रोडक्शन बढ़ाने पर सहमत है। अगर प्रोडक्शन बढ़ाने पर सहमति बनती है तो क्रूड में गिरावट बन सकती है। फिलमाल अब मार्केट की नजर इसी फैसले पर है।

यूएस मार्केट कमजोर होकर बंद
घरेलू बाजार के लिए आज दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। कल के कारोबार में डाऊ जोंस 200 अंक टूटकर बंद हुआ है। स्टॉक एक्सचेंज में गुरूवार को लगातार 8वें दिन गिरावट देखने को मिली। वहीं नैसडैक 68.56 अंक यानी 0.89 फीसदी गिरकर 7712.95 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.56 अंकों की कमजोरी के साथ 2749.76 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में भी कमजोरी
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है और कोस्पी को छोड़कर सभी अहम एशियाई इंडेक्स लाल निशान में दिख रहे हैं। निक्केई 1.07 फीसदी की कमजोरी यानी 239 अंक टूटकर 22453 के पास कारोबार कर रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 10710 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

हैंगशैंग 79 अंकों की गिरावट के साथ 29217 के स्तर पर, स्ट्रेट टाइम्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 3286 के स्तर पर, ताइवान वेटेड 38 अंकों की गिरावट के साथ 10902 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी 3 अंक मजबूत होकर 2340 के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट 10 अंक मजबूत होकर 2885 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।