सेंसेक्स 262 अंक गिरकर 35,287 पर बंद , निफ्टी 10700 के करीब

891

नई दिल्ली। ग्लोबल स्तर पर ट्रेड वार बढ़ने का असर दुनियाभर के बाजारों समेत भारत पर देखने को मिला। ट्रेड वार का असर लगातार दूसरे दिन भारतीय बाजार पर दिखा। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 262 अंक की गिरावट के साथ 35,287 के स्तर पर क्लोज हुआ। जबकि निफ्टी 89 अंक टूटकर 10,710 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। बीएसई पर 1900 से ज्यादा शेयरों में गिरावट रही।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी गिरावट
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.98 फीसदी टूटकर 15815.74 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.22 फीसदी गिरा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.29 फीसदी की कमजोरी रही।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, कॉनकोर, एबीएफआरएल, नेशनल एल्युमीनियम, कमिंस इंडिया, पेट्रोनेट, अडानी पावर, एबीबी और ग्लेनमार्क 0.65 से 4.97 फीसदी तक बढ़े। वहीं सेल, आरकॉम, गृह फाइनेंस, एमएफएसएल, रिलायंस कैपिटल, जिंदल स्टील, टाटा ग्लोबल, इमामी लिमिटेड, गोदरेज इंडस्ट्रीज और आईजीएल 4.26 से 2.83 फीसदी तक गिरे।

NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
कमजोरी के साथ कारोबार में एनएसई पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 2.01 फीसदी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी गिरकर 26,265.75 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 1.10 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.21 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.25 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.57 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.70 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.57 फीसदी फिसलकर बंद हुए।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स पर दिग्गज शेयरों में आईटीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी 0.13 से 0.76 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि टीसीएस, एचयूएल, मारुति सुजुकी, एसबीआई, इंफोसिस औऱ रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.91 से 0.26 फीसदी तक गिरे।

रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की मजबूती के साथ 67.98 के स्तर पर खुला। बड़ी कमजोरी के बाद सोमवार को रुपया 2 पैसे की मामूली मजबूती के साथ प्रति डॉलर 67.99 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की चाल पर जिओपॉलिटिकल चिंताओं का असर दिखा और फॉरेक्स ट्रेडर्स का रुख सतर्क बना रहा।

बोरोसिल ग्लास वर्क्स में 20% का अपर सर्किट
ग्लास प्रोडक्ट्स मेकर कंपनी बोरोसिल ग्लास वर्क्स के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। दरअसर, कंपनी को बोर्ड ने बोनस शेयर देने की अनुमति दे दी है। एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी शेयरधारकों को एक शेयर के बदले तीन बोनस शेयर देगी। बोनस शेयर देने की घोषणा से मंगलवार को बीएसई पर स्टॉक 20 फीसदी बढ़कर 10,58.60 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

संदीप बख्शी ICICI बैंक के COO नियुक्त, शेयर 2.5% तक टूटा
प्राइवेट बैंक ICICI बैंक के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर ICICI बैंक का शेयर 2.5 फीसदी तक टूट गया। दरअसल, सोमवार को ICICI बैंक के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है। ICICI बैंक ने संदीप बख्शी को बैंक का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त कर दिया है। साथ ही बैंक ने यह भी कहा है कि सीईओ चंदा कोचर को वीडियोकॉन लोन मामले में इंटरनल जांच पूरी होने तक छुट्टी पर रहेंगी।

ट्रेड वार से 4 महीने के लो पर एशियन स्टॉक्स
चीनी स्टॉक्स में बिकवाली से मंगलवार को एशियाई स्टॉक्स 4 महीने को निचले स्तर पर आ गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीनी गुड़्स पर नए टैरिफ लगाए जाने की धमकी दी है। सोमवार को ट्रम्प ने सोमवार को 200 अरब डॉलर चीनी गुड्स पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी। वहीं चीन ने भी 50 अरब डॉलर के अमेरिकी गुड्स पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है।